Malaika Arora के पिता के शरीर पर चोटों के निशान, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आई मौत की वजह

Malaika Arora के पिता के शरीर पर चोटों के निशान, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आई मौत की वजह

 मलाइका अरोड़ा के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि बीते दिन 62 साल के अनिल मेहता ने बांद्रा स्थित अपने फ्लैट से कूदकर जान दे दी। अर्जुन कपूर से लेकर करीना कपूर और काजोल जैसे सितारे एक्ट्रेस के परिवार को संभालने के लिए पहुंचे थे। अब हाल ही में उनके पिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है।

  1. मलाइका के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने
  2. पुलिस सूत्रों ने बताई अनिल मेहता की मौत की वजह
  3. 62 साल की उम्र में अनिल मेहता का हुआ निधन

मलाइका अरोड़ा और अमृता सिंह का परिवार इस वक्त दुखद घड़ी से गुजर रहा है। बीते दिन एक्ट्रेस के पिता अनिल मेहता का तकरीबन सुबह 9 बजे के आसपास निधन हो गया। माना जा रहा है कि उनके पिता ने छठे फ्लोर से कूदकर आत्महत्या की है।

हालांकि, पुलिस अभी इस मामले की छानबीन कर रही है। अनिल मेहता के निधन के बाद बांद्रा पुलिस ने अब तक उनके परिवार से मलाइका अरोड़ा की मां का बयान रिकॉर्ड किया है। मलाइका के पिता की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट सामने आई है।