खटीमा के ग्राम सड़ासड़िया निवासी नेहा धामी ने इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनकर परिवार और क्षेत्र का किया नाम रोशन

खटीमा के ग्राम सड़ासड़िया निवासी नेहा धामी ने इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनकर परिवार और क्षेत्र का किया नाम रोशन

स्थान -खटीमा जनपद उधमसिंह नगर
रिपोर्ट -अशोक सरकार

देवभूमि उत्तराखंड राज्य के जिला उधम सिंह नगर की तहसील खटीमा के ग्राम
सड़ासड़िया की निवासी नेहा धामी ने इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार, खटीमा क्षेत्र का नाम रोशन किया है

लेफ्टिनेंट नेहा धामी के परिवार में उनके दादाजी देव सिंह धामी उनके पापा हीरा सिंह धामी मम्मी ममता धामी एक बहन नीलम धामी और एक भाई सुधीर धामी है जिनका उनको हमेशा पूर्ण सहयोग प्राप्त होता रहा है। नेहा धामी के पिताजी स्वयं सेना में

कार्यरत रहे हैं जिनको देखकर लेफ्टिनेंट नेहा धामी के अंदर यह जिज्ञासा जागृत होती रही कि उन्हें भी अपने परिवार की तरह कहीं उससे ऊपर उठकर सेना में जाकर देश की सेवा करनी है और दृढ़ इच्छा शक्ति, समर्पण और कड़ी मेहनत के बल पर

नेहा धामी द्वारा लेफ्टिनेंट बनकर यह सिद्ध कर दिया गया कि देश की बेटियां भी ऊंचे मुकाम पर पहुंचकर देश की सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकती हैं। लेफ्टिनेंट नेहा धामी द्वारा अपने ग्राम सड़ासड़िया में आने पर ग्राम वासियों द्वारा और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया लोग उनके लेफ्टिनेंट बनने के खुशी में नृत्यगान कर रहे थे। लेफ्टिनेंट नेहा धामी के द्वारा बताया गया कि उनके पिताजी हीरा सिंह धामी द्वारा उनको हमेशा प्रोत्साहित किया गया और आज मेरे लेफ्टिनेंट बनने में मेरे परिवार के सभी सदस्यों का विशेष योगदान है।