नंदा सुनंदा महोत्सव का रंगारंग आगाज महिलाओं व स्कूली बच्चों ने निकाली भव्य झाँकी

नंदा सुनंदा महोत्सव का रंगारंग आगाज महिलाओं व स्कूली बच्चों ने निकाली भव्य झाँकी

स्थान: चंपावत
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

सोमवार को चम्पावत में नंदा सुनंदा महोत्सव का महोत्सव कमेटी अध्यक्ष शंकर दत्त पांडे के दिशा निर्देश पर रंगारंग आगाज हुआ। महिलाओं ने कलश यात्रा और स्कूली बच्चों ने शानदार झांकी निकाली। लोगों ने ओ नंदा सुनंदा तू दैणी है जाए. का गायन

किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि एसडीएम सदर सौरभ असवाल और विशिष्ट अतिथि अमरनाथ वर्मा ने महोत्सव का शुभारंभ किया। धार्मिक ऋचाओं से चंपानगरी गुंजायमान हो उठी। चम्पावत में सोमवार को सात दिनी नंदा सुनंदा महोत्सव के

दूसरे दिन झांकी निकाली गई। सुबह बालेश्वर मंदिर में गणेश पूजा, मातृका पूजन, नवग्रह, वास्तु, क्षेत्रपाल और 64 योगिनी अगला पूजन किया गया। पुरोहित दीपक कुलेठा, गिरीश कलौनी लेख विनोद पांडेय ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, देवीलाल व एनडी गड़कोटी, सुधीर साह, निर्मल पुनेठा, चितरंजन सिंह चंद और गिरीश पांडेय यजमान रहे। इस दौरान महिलाओं ने कुमाऊनी परिधानों में सजधज कर भव्य कलश यात्रा निकाली। जबकि जीआईसी,

बीयशिवा, मल्लिका यूनिवर्सल, विद्या मंदिर, मॉडर्न इंटर कॉलेज, एशियन सनसाइन, जीआईसी और एपेक्स स्कूल के बच्चों ने आकर्षक झांकी निकाली। झांकी बालेश्वर मंदिर से शुरू होकर तल्लीहाट, भैरवा, खेतीखान तिराहा, मादली, जीआईसी चौक, शांत बाजार, मोटर स्टेशन, खड़ी बाजार से वापस बालेश्वर मंदिर पहुंची। झांकी के दौरान बच्चों ने देवी देवताओं के वेशबनाए हुए थे वही अल्मोड़ा से आए बोहरा ग्रुप ने शानदार छोलिया नृत्य का प्रदर्शन किया झांकी देखने के लिए हजारों की संख्या में जनता मौजूद रही ।