आंगनबाड़ी केंद्र में घुसा सांप मचा हड़कंप पालिका व  वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू

आंगनबाड़ी केंद्र में घुसा सांप मचा हड़कंप पालिका व वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू

स्थान: लोहाघाट ( चंपावत)
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

सोमवार शाम को लोहाघाट के बजरंगबली वार्ड में उस समय हड़कंप मच गया जब वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र में एक सांप घुस गया केंद्र में सांप घुसने की जानकारी मिलने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अनिता जोशी व आसपास के लोगों ने निवर्तमान

पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा को इसकी जानकारी दी वर्मा के द्वारा तुरंत आंगनबाड़ी केंद्र में सांप घुसने की सूचना पालिका व वन

विभाग को दी तथा खुद भी मौके पर पहुंचे सूचना पर पालिका व बनकर्मी मय रेस्क्यू उपकरणों के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे तथा

कड़ी मशक्कत के बाद उनके द्वारा सांप को पकड़ कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने कहा गनीमत रही सांप घुसने का पता समय पर चल गया अन्यथा कल केंद्र खुलने पर बच्चों के साथ कुछ भी घटना हो सकती थी रेस्क्यू अभियान में सुमित गरकोटी, संदीप वाल्मीकि व बनकर्मी शामिल रहे