कई घंटो इन्तजार के बाद खुला कालसी चकराता मोटर मार्ग

कई घंटो इन्तजार के बाद खुला कालसी चकराता मोटर मार्ग

टॉप – चकराता
रिपोर्ट – इलम सिंह चौहान

चकराता के साहिया में कल देर शाम हुई भारी बारिश के चलते जौनसार बावर की लाइफलाइन कालसी चकराता मोटर मार्ग

कालसी और साहिया के बीच दो जगह से अवरूद्ध हो गया और यातायात पूरी तरह से सुबह 10:00 बजे तक और अवरुद्ध रहा

। लोक निर्माण विभाग अस्थाई खंड साहिया द्वारा आज सुबह से ही तीन जेसीबी मशीनों की सहायता से सड़क पर आए मलवे

को हटाने का कार्य शुरू किया इस दौरान चकराता सहित अन्य पहाड़ी क्षेत्रों से विकासनगर की ओर आने वाले और

विकासनगर की ओर से जाने वाले दर्जनों वाहनों में सवार लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ा। तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं कि जेसीबी मशीनें सड़क पर आए मलवे को हटाने में जुटी हुई है।