ग्राहकों की पहली पसंद बनी महिलाओ द्वारा बनाई गई हस्त निर्मित राखिया

ग्राहकों की पहली पसंद बनी महिलाओ द्वारा बनाई गई हस्त निर्मित राखिया

स्थान: लोहाघाट ( चंपावत)
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

राखी के त्यौहार को लेकर लोहाघाट की वैली क्रिएशन की फाउंडर नेहा मुरारी के द्वारा स्थानीय महिलाओं व छात्राओं के सहयोग से राखिया तैयार की गई महिलाओं व छात्राओ के द्वारा हाथ से बनाई गई इन राखियो को ग्राहकों ने काफी पसंद किया शुक्रवार को नेहा मुरारी के द्वारा लोहाघाट के गांधी चोक में राखियो का काउंटर खोला गया

जिसका शुभारंभ निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविन्द वर्मा के द्वारा किया गया बर्मा ने नेहा मुरारी व उनकी सहयोगियों के कार्यों की सराहना की तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया वहीं नेहा मुरारी ने कहा वेली क्रिएशन में 20 से अधिक छात्राए एवं महिलाएं कार्य कर रही हैं

उन्होंने बताया सभी लोगों ने अपने घरों में ही क्रोशिया की मदद से 2000 हजार राखिया तैयार की तथा 1500 राखिया ऑनलाइन के माध्यम से बेची गई है तथा बाकी राखी काउंटर के माध्यम से बेची जा रही है उन्होंने कहा ग्राहकों ने इन राज्यों

को काफी पसंद किया है नेहा ने बताया उनका उद्देश्य अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है उन्होंने बताया राखी के अलावा उनके द्वारा अभी अन्य सामानों की भी मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी सहयोग करने में शोभा रावत ,काजल करायत ,अंकिता पंत ,ज्योति, सपना ,आकांक्षा आदि शामिल रही