
स्थान: लोहाघाट (चंपावत)
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

पीडब्लूडी लोहाघाट के द्वारा बीते कुछ दिनों से लोहाघाट पुल्ला मुख्य सड़क में जीआईसी लोहाघाट के पास स्कवर निर्माण का कार्य किया जा रहा है निर्माण कार्य के दौरान एक और का हिस्सा बना कर छोड़ दिया गया है लेकिन दूसरी ओर के हिस्से में सड़क में काफी गहरे गड्ढे बन चुके हैं जिससे बरसात में कीचड़ हो गई है सड़क में बने कीचड़ भरे गड्ढों ने अब वाहन चालकों व

राहगीरों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है आए दिन वाहन इस कीचड़ भरे गड्ढे में फंस रहे हैं जिस कारण वाहन चालकों में पीडब्ल्यूडी लोहाघाट के खिलाफ भारी आक्रोश है सोमवार को कांग्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र राय ने इसे पीडब्लूडी लोहाघाट की बड़ी लापरवाही बताते हुए कहा कीचड़ भरे गड्ढे में अब बड़े-बड़े वाहन लगातार फस रहे हैं तथा छोटे वाहनों के चेंबर इसमें लग रहे हैं जिस कारण वाहन चालकों को काफी नुकसान हो रहा है तथा राहगीरों का पैदल चलना कीचड़ से मुश्किल हो रहा है लेकिन

विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं जबकि इस सड़क में रोज सैकड़ो वाहन गुजरते हैं उन्होंने कहा विभाग द्वारा न तो यहां पर वाहन चालकों को सचेत करने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाया गया और ना हीं सड़क में बने गढ़ों को भरने के लिए कोई कार्रवाई की जा रही है जिस कारण यहां पर कभी भी बड़ी जानलेवा दुर्घटना हो सकती है

स्कवर निर्माण को अधूरा छोड़ दिया गया है राय ने कहा इसके अलावा पीडब्लूडी लोहाघाट की नालियां बंद पड़ी है पानी सड़कों में बहता हुआ लोगों के घरों में घुस रहा है पर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी विभागीय अधिकारी आंख बंद कर बैठे हुए हैं उन्होंने प्रशासन और पीडब्ल्यूडी से जल्द स्कवर् निर्माण व सड़क में बने जानलेवा गड्ढे को भरने की मांग की है राय ने बताया कल रात भी इस गड्ढे में एक एंबुलेंस फस गई थी जिसे 2 घंटे की कड़ी मस्कत के बाद निकाला जा सका वही राय ने कहा अगर इस हिस्से में कोई घटना दुर्घटना होती है उसकी पूरी जिम्मेदारी पीडब्लूडी लोहाघाट की होगी उन्होंने पीडब्ल्यूडी को लापरवाही विभाग बताया

