
स्थान – रुद्रपुर उधम सिंह नगर
रिपोर्ट – अनुज शर्मा

बांग्लादेश में हुई हिंसा को लेकर पूरे देश में उबाल आ गया है इसके विरोध में अब लोग सड़कों पर उतरकर विरोध जताने लगे हैं l
इसी क्रम में रविवार को रुद्रपुर शहर में विभिन्न संगठनों की ओर से बांग्लादेश में लोगों पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में शहर में पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया है l

वही रैली का नेतृत्व कर रहे पूर्व पार्षद प्रमोद शर्मा ने कहा कि जिस तरीके से बांग्लादेश में हिंसा हुई है उस देश में लोगों में आक्रोश बढ़ गया है वहां की कानून व्यवस्था पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि किस तरह वहां के हालात बिगड़ते जा रहे हैं उसके बावजूद भी वहां की सरकार हिंसा फलनों वालों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठा पा रही है l

उन्होंने कहा कि अगर इसी तरीके से बांग्लादेश में लोगों पर अत्याचार किया जाता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब पूरे देश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने लगेगा और लोग एक दूसरे के प्रति द्वेष भावना से देखने लगेंगे l

