हरिद्वार में खेली गंगा संग दूध की होली

हरिद्वार में खेली गंगा संग दूध की होली

मनोज कश्यप

हरिद्वार

हरिद्वार में हर क़ी पौड़ी पर देश के अलग – अलग राज्यों से आये मुल्तान समाज के लोगों ने मां गंगा से दूध की होली खेली। इस दौरान हरकी पौड़ी पर सतरंगा माहौल दिखाई दिया।

सन 1911 में पकिस्तान में रहने वाले व्यापारी लाला रूपचंद ने पैदल आकर हरिद्वार में माँ गंगा में जोत प्रवाहित क़ी थी और गंगा मैया से आशीर्वाद माँगा लिया था।

मुल्तान से जोत को लेकर हरिद्वार आये थे और उनकी कामना पूरी हुई थी लाला रूपचंद के द्वारा शुरू क़ी गई यह यात्रा आज परम्परा का रूप ले चुकी है

मुल्तान जोत महोत्सव के रूप में मुल्तान समाज के लोग माँ गंगा से दूध की होली खेलकर देश और समाज की खुशहाली और गंगा माँ की रक्षा और गंगा को पवित्र रखने की कमाना कर रहे है। इस दौरान श्रद्धालुओ में बड़ा ही उत्साह देखा गया।