मूलभूत समस्याओं से जूझती नारी शक्ति

मूलभूत समस्याओं से जूझती नारी शक्ति

लोकेशन – बागेश्वर

एक तरफ देश 77 वा स्वतंत्रता दिवस मनाने कि और अग्रसर है, दूसरी तरफ उतराखंड में काण्डा क्षेत्र के तल्ला तिपोला गांव कि नारी शक्ति असंवेदनशील और गैर जिम्मेदार सरकारों और जन प्रतिनिधियों को 77 सालों से झेल रही है, मल्ला , तल्ला तिपोला तक 04 किमी0 सड़क अभी तक नही बन पाई है

, बागेश्वर के पूर्व विधायक स्वं0 चन्दन राम दास के कार्य काल में भारत सरकार से स्वीकृति हुई सड़क अभी तक अस्तित्व में नही आ पाने के कारण तल्ला तिपोला कि महिलाओं को गांव में बिमार हुये मरीजो को डोली के माध्यम से पहाड़ कि पकडंडी के सहारे नदि पार करने को मजबूर है, ग्रामीण महिलाये

जान हथेली में रख कर पहाड़ कि पकडंडी, और नदि पार कर रहे है, तल्ला तिपोला गांव के हालत इतने नाजुक है, कि गांव तक पहुंचने के लिए नदि को पार करना पड़ता है

, गांव में डोली उठाने के लिए भी पुरुष नही बचे है, पहाड़ से हुये पलायन के बाद महिलाओं ने मौर्चा संभाला है, बागेश्वर प्रशाशन ग्रामीण इलाकों में दवाईयां पहुंचा पाने में फेल है, काण्डा कमस्यार कि बहुत बड़ी ग्रामीण आबादी स्वास्थ्य केन्द्र काण्डा के भरोसे जी रहे है, स्वास्थ्य विभाग बागेश्वर सड़क से दूर गांवों में दवा और डाक्टर नही पहुंचा पा रहा है, पहाड़ कि विषम परिस्थितियों में महिलाओं का हौसला सराहनीय,