
लोकेशन ….लक्सर (उत्तराखंड)
संवाददाता… गोविन्द चौधरी।

खबर लकसर से है…. हरियाली तीज का त्यौहार हरिद्वार क्षेत्र में भी धूमधाम से मनाया गया….नगरीय क्षेत्र में आर्टिफिशियल झूले पर महिलाओं ने झूला झूला

जबकि ग्रामीण इलाकों में हरियाली तीज पारंपरिक त्योहार लुप्त होता नजर आ रहा है जहां हरियाली तीज पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग हरियाली तीज आने
से पहले ही पेड़ों पर झूले लगाकर त्योहार को सेलिब्रेट किया जाता था अब ग्रामीण क्षेत्रों में यह त्यौहार देखने को नहीं मिलता .. हरियाली तीज त्योहार को खास तौर इसलिए भी मनाया जाता है

क्योंकि देव के देव महादेव और माँ पार्वती का रिसता इसी मोके पर हुआ था तभी से इस त्योहार को हरियाली तीज के रूप मे मनाया जाता हे…

