
रिपोर्ट- दीपक नौटियाल
उत्तरकाशी

जनपद उत्तरकाशी के युवाओं ने स्थानीय किसानों की आजीविका को बढाने के लिए उत्तराखंण्ड किसान मार्ट के नाम से एक एप लांच किया है

जिसके जरिए स्थानीय काश्तकार अपने स्थानीय उत्पाद उत्तराखंण्ड किसान एप्प पर बेच सकेंगे जिसकी उन्हें अच्छी कीमतें दी जाएगी जिसके बाद उन उत्पादों को बाजार एप्प के जरिए होम डिलीवरी कर बेचा जाएगा।

किसान मार्ट के जसवीर ने बताया कि उत्तरकाशी जिले के कई जगहों पर सब्जियों,दालों,फलों का उत्पादन होता लेकिन उन्हें बाजार नही मिल पाता जिसको लेकर वह लंबे समय से प्रयास कर रहे थे।अब एप्प बनाकर स्थानिय उत्पादों की होम डिलीवरी करेंगे इस से स्थानीय काश्तकारों को रोजगार के साथ उत्त्तरकाशी के लोगों को ऑर्गेनिक सब्जियां उनके घर पर ही उपलब्ध हो पाएगी।,

होम डीलीवरी अब हॉस्पिटल से लेकर ऑफिस तक भी होगी,,अब लोगो को रोज की सब्जी और फ्रूट की रेट लिस्ट की जनकारी से अवंवगत कराएंगे

