उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट
स्थान :लोहाघाट( चंपावत)
लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत ढोरजा गांव के ग्रामीणों ने गांव के लिए बनी हर घर जल हर घर नल योजना से बनी पेयजल लाइन में ग्राम प्रधान व ठेकेदार पर धाधली करने का आरोप लगाते हुए डीएम चंपावत नवनीत पांडे को शिकायती पत्र दिया है तथा योजना की जांच की मांग करी है
ग्रामीण गणेश सिंह और अन्य ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि जल संस्थान लोहाघाट द्वारा ढोरजा पेयजल योजना का प्रथम और द्वितीय चरण का कार्य करवाया गया था जिसका संपूर्ण कार्य ठेकेदार व ग्राम प्रधान के द्वारा मिलकर किया गया तथा जल संस्थान द्वारा उक्त पेयजल लाइन का कार्य ठेकेदार व ग्राम प्रधान द्वारा कराए जाने के बाद उक्त पेयजल योजना का मौका मुवायना तक नहीं किया
तथा पेयजल योजना का कार्य पूरा दर्शा दिया गया है तथा ढोरजा पेयजल योजना के कार्य में धाधली करी गई है पेयजल योजना में नए पाइपों के स्थान पर पुराने पाइपों का उपयोग किया गया है पेयजल योजना में पाइपलाइन के बीच लघु सिंचाई विभाग की गूल बनी है उसमें पाइप का पानी छोड़कर पुराने पाइपों से मरम्मत कर पेयजल लाइन बना दी गई है जिसका मौका मुवायना किसी अन्य अधिकारी से कराया जाना आवश्यक है
उन्होंने कहा इस बाबत पूर्व में भी कई शिकायती पत्र दिए जा चुके हैं लेकिन ठेकेदार व ग्राम प्रधान के दबंग होने व विभाग से मिली भगत से उक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में डीएम से अनुरोध करते हुए कहा कि ढोरजा पेयजल योजना के प्रथम और द्वितीय चरण की जांच किसी अन्य अधिकारी से कराई जाए तथा ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराया जाए तथा आरोपियों पर कार्रवाई की जाए
वही जल संस्थान के अभियंता पवन बिष्ट ने बताया योजना में कार्य ठीक-ठाक ढंग से किया गया है जिसका उनके द्वारा मौका मुवायना किया गया है ग्रामीणों के आरोप निराधार है ज्ञापन में कुंवर सिंह, भागीरथी देवी ,पूजा बोहरा ,भवानी देवी, त्रिलोक चन्द्र ,पुष्पा देवी ,बबिता देवी ,हेमा देवी, प्रकाश चंद ,नारायण दत्त आदि के द्वारा दस्तखत किए गए हैं