रतगांव के ग्रामीणों ने पुल की मांग को लेकर निकाला जुलूस ,किया चुनाव बहिष्कार का एलान

रतगांव के ग्रामीणों ने पुल की मांग को लेकर निकाला जुलूस ,किया चुनाव बहिष्कार का एलान

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट – मोहन गिरी

स्थान -थराली

थराली विधानसभा के सोल घाटी के दूरस्थ गांव रतगांव के ग्रामीणों ने ढाडरबगड़ में प्राणमति नदी पर मोटरपुल की मांग को लेकर थराली देवाल तिराहे से तहसील मुख्यालय तक विशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध जताया ,रतगांव के ग्रामीणों की मांग को जायज बताते हुए

सोल विकास समिति समेत सोल क्षेत्र के अन्य गांवों और स्थानीय लोगो को जुलूस प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया रतगांव के ग्रामीणों ने तहसील परिसर में मोटरपुल की मांग को लेकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते मोटरपुल न बनने की सूरत में चुनाव बहिष्कार की भी चेतावनी दीग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए

बरसात से पूर्व मोटरपुल का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है ,वहीं लोक निर्माण विभाग के अभियंता और उपजिलाधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कियाप्रदर्शनकारियों का कहना है कि रतगांव को जोड़ने वाला मोटरपुल बीते बरसात में बादल फटने से प्राणमति नदी के तेज बहाव में बह गया था

और पुल बहने के बाद रतगांव के ग्रामीणों को खाद्यान सामग्री से लेकर स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित होना पड़ा था ऐसे में दोबारा बरसात आने को है लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक भी रतगांव को जोड़ने वाले पुल का निर्माण शुरू नही किया गया है ऐसे में बरसात के मौसम में रतगांव के ग्रामीणों पर आवाजाही का संकट लाजमी है और पुल न होने की दशा में स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं की समस्या से दोचार होना पड़ेगा

ग्रामीणों ने ढाडरबगड़ में प्राणमती नदी पर बरसात से पूर्व मोटरपुल बनाने की मांग की है मांग पूरी न होने पर ग्रामीणों ने आमरण अनशन और चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है