भू कानून-मूल निवास लागू करने और पैंनगढ़ आपदा प्रभावितो को जोशीमठ की तर्ज पर मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर ukd ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

भू कानून-मूल निवास लागू करने और पैंनगढ़ आपदा प्रभावितो को जोशीमठ की तर्ज पर मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर ukd ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -मोहन गिरी

स्थान -थराली

राज्य आन्दोलनकारी और ukd नेता भूपाल सिंह गुसाईं ने अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ तहसीलदार थराली के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए उत्तराखंड में भू कानून और 1950 को कट ऑफ डेट मानते हुए मूल निवास प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता मूल निवास की मांग के लिए सड़कों पर आंदोलन कर चुकी है और आगे भी उग्र आंदोलन को तैयार है इसलिए जनभावनाओं को देखते हुए सरकार जल्द से जल्द भू कानून और मूल निवास पर अध्यादेश जारी करे

अन्यथा राज्य आंदोलन की तरह मूल निवास के लिए भी पहाड़ी राज्य की जनता आंदोलन को मजबूर होगी वहीं ukd ने थराली विकासखण्ड के पैंनगढ़ गांव में आई आपदा के बाद आपदा प्रभावितो को दिए जा रहे मुआवजे में सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया

ukd ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए मांग की है कि पैंनगढ़ आपदा प्रभावितो को भी जोशीमठ आपदा की तर्ज पर मुआवजा दिया जाए मुआवजे के नाम पर एक ही जिले में मुआवजे की दो दो नीतियां आपदा प्रभावितो में भेदभाव ला रही है

,ukd ने जोशीमठ आपदा प्रभावितो को दिए गए मुआवजे के बराबर की मुआवजा राशि पैंनगढ़ गांव के आपदा प्रभावितो को भी दिए जाने की मांग की है