सड़क की मांग को लेकर आंदोलन जारी छेत्रीय विधायक का पुतला हुआ दहन

सड़क की मांग को लेकर आंदोलन जारी छेत्रीय विधायक का पुतला हुआ दहन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट – मोहन गिरी

स्थान थराली

सेंजी लगा मैकोट बेमरू डुमक कलगोठ मोटर मार्ग 2019 के समरेखन पर शीघ्र निर्माण कार्य हेतु जोशीमठ प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव डुमक के ग्रामीणों का 27 दिसंबर 2023 से चल रहा

जन आंदोलन, धरना प्रदर्शन और पद यात्रा आज भी जारी है, विकास संघर्ष समिति डुमक के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज डुमक गांव की मातृ शक्ती महिला मंगल दल ने एकजुटता दिखाते हुए धरना

स्थल पर PMGSY के खिलाप जाम कर नारेबाजी के साथ स्थानीय विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी का पुतला दहन करते हुए अपना आक्रोश जताया है,

इधर पद यात्री भी जिला मुख्यालय के समीप रोली ग्वाड छेत्र पहुंच जन समर्थन जुटा रहे है, बताया कि कुछ दिन से गांव में नेटवर्क धीमा हो गया है

जिसके कारण जन संपर्क बाधित हो रहा है,बावजूद इसके ग्रामीण 18जनवरी को जिला मुख्यालय में विशाल रैली और प्रदर्शन के लिए रणनीति बनाने में जुटे हुए है,