डोईवाला में सड़क न बनाये जाने को लेकर धरना व भूख हड़ताल की दी धमकी

डोईवाला में सड़क न बनाये जाने को लेकर धरना व भूख हड़ताल की दी धमकी

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – रितिक अग्रवाल

स्थान – डोईवाला

डोईवाला विधानसभा स्थित सनगांव के लोग वर्षों से सड़क बनाये जाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि सड़क के कुछ हिस्से में पेंच वर्क जरूर किया जाता है, पर वह भी एक साल नही टिक पाता, ओर यहां के ग्रामीण गड्ढों में चलने को मजबूर है। जिसकी वजह से ग्रामीण कई बार गिर कर हादसों का शिकार हो चुके हैं।

सड़क बनाये जाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पुनीत रावत ने कहा कि वर्षों पहले तीन किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण किया गया था, जो कि अब पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, जबकि 5 किलोमीटर सड़क अभी भी पूरी तरह कच्ची है।

ऐसे में बरसात के समय यह कच्चे रास्ते भी पूरी तरह टूट जाते हैं, ओर दुपहिया वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह बंद हो जाती है। जिसकी वजह से ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी पर विराम लग जाता है।

वहीं उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुवे कहा कि अगर सनगांव तक शीघ्र 8 किलोमीटर सड़क का निर्माण नही किया गया तो वह धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे, ओर भूख हड़ताल की भी जरूरत पड़ी तो ग्रामीण भूख हड़ताल भी करेंगे। किउंकि अब ग्रामीणों का सब्र का बांध पूरी तरह टूट चुका है। ओर अब वह प्रशासन व नेताओं के आश्वाशन को मानने वाले नही है।