उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर – पंकज सक्सेना
स्थान – हल्द्वानी
झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 210 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद हुई है। जिसके बाद राजनीतिक भूचाल आ गया है।
हल्द्वानी में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है, जिस तरह से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू वर्ष 2010 से लगातार राज्यसभा सांसद बने हुए हैं और उनके ठिकानों से आयकर विभाग को 210 करोड रुपए नगद बरामद हुए हैं, यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले लोग हैं।
उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह गठबंधन भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है, सांसद अजय भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह स्पष्ट कहा है कि किसी भी कीमत पर देश के अंदर भ्रष्टाचारियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू राहुल गांधी के बेहद करीबी नेता है, जो भारत जोड़ो यात्रा में उनके साथ चल रहे थे, लेकिन इस बड़े भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुप्पी साधे हुए हैं, इससे कांग्रेस की मनसा साफ नजर आ रही है। देश के अंदर जितने भी भ्रष्टाचारी नेता या लोग हैं उनको किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा।