उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
–
रिपोटर -फारूख अली
स्थान-लक्सर
खबर लक्सर से हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित लक्सर गर्ग डिग्री कॉलेज की छात्रा रुमाना तथा छात्रा मणि मित्तल को लक्सर गर्ग पीजी कालेज प्रबंधन ने अपनी और से कालेज में सम्मानित किया।
गर्ग डिग्री कालेज की एम एस सी रसायन विज्ञान छात्रा रूमाना और एम एस सी अंग्रजी की छात्रा मणि मित्तल ने अपनी योग्यता के दम पर यूनिवर्सिटी टॉप कर पूरे लक्सर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसके लिए श्रीनगर में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह मे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दोनों छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया था। दोनो छात्राओ को शौर्य से कालेज प्रबंधन गदगद है और इसके चलते कालेज प्रबंधक अंबरीश गर्ग डायरेक्टर संजीव गर्ग और कालेज प्राचार्य डा राजेन्द्र अग्रवाल और सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र चौधरी ने दोनो छात्राओं और उनके अभिभावकों को कालेज में योग्यता प्रमाण पत्र और विषेश पुरस्कार से सम्मानित किया है।
प्रबंधक अंबरीश गर्ग और प्राचार्य डा राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि दोनों छात्राओ ने सर्वश्रेष्ठ सम्मान पाकर न केवल अपने परिवार बल्कि कालेज और पूरे लक्सर क्षेत्र का नाम भी रोशन कर दिया है। दोनो छात्राओं ने बताया कि उन्होने कभी भी एक्स्ट्रा क्लास लेकर पढ़ाई नहीं की, बल्कि वह टाइम टेबल बनाकर अपनी पढ़ाई के कार्य को करती थी। उनके परिजनों ने बताया की उनकी बेटी अधिकांश समय पढ़ाई में ही उपयोग करती थी। श्रीनगर में आयोजित दीक्षांत समारोह में दोनों छात्राओं को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया है।
उन्होने कहा कि सभी बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। क्योकि बिना लक्ष्य के कोई भी मुकाम हासिल नही होता है। उन्होने उनकी मेहनत के लिए दोनों छात्राओं को बधाई दी। छात्राओं ने बताया कि इसका श्रय वह अपने गुरुजनों व माता-पिता को देती हैं। उन्होने बताया कि वह बड़े अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।