हरिद्वार: उदय ऐप की सफलता के लिए एचआरडीए में बनेगा हेल्प डेस्क

हरिद्वार: उदय ऐप की सफलता के लिए एचआरडीए में बनेगा हेल्प डेस्क

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट ब्यूरो रिपोट

स्थान -हरिद्वार

खबर हरिद्वार शहर जहां उत्तराखंड प्रदेश में एचआरडीए की ओर से विकसित उदय ऐप की सफलता के लिए हरिद्वार प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने वीडियो जारी कर नगर वासियों को ऐप के बारे में बताया।

इसके साथ ही इससे होने वाले लाभ और मिलने वाली सुविधा पर विस्तृत चर्चा की। एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कहा कि प्राधिकरण ऐप पर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही कार्यालय भवन में हेल्प डेस्क भी बनाएगा।

उन्होंने कहा कि उदय ऐप को मुख्यमंत्री ने समूचे प्रदेश में लागू करने की घोषणा की है। इसे नई तकनीकी और अन्य विजुअल के साथ भी जोड़ा जाएगा।मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि इससे किसी थर्ड पार्टी के सहयोग की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति स्वीकृत नक्शे में मानचित्र को सात दिन के अंदर ऐप पर उपलब्ध नक्शे मे विकल्प पसंद कर उसे बदल सकेगा। मानक और गुणवत्ता के साथ ही नवीन तकनीकी की भी जानकारी इस ऐप पर मिलेगी। उन्होंने नगर वासियों को ऐप के माध्यम से भवन नक्शा पास कराने के लिए अपील भी की।