उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोटर -लक्ष्मण बिष्ट
स्थान-लोहाघाट
लोहाघाट विकासखंड के भारत नेपाल सीमा पर लगने वाले नगरूंघाट मेले को लेकर श्री नागार्जुन मंदिर एवं नगरूंघाट मेला समिति द्वारा व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मंदिर की साफ सफाई और रंग रोगन कर चमकाया गया है। साथ ही समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी नवनीत पांडेय से भेंट कर मेले की व्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन भी दिया। विदित हो कि हर वर्ष वैकुंठ चतुर्दशी की रात्रि में यहां के पासम ग्राम पंचायत के सेरे के पास युगों से स्थापित महाकाली नदी के किनारे नगरूंघाट मंदिर में विशाल मेला लगता है। अगले दिन महाकार्तिकी पूर्णिमा के पवित्र स्नान के साथ मेले का समापन होता है।

इस वर्ष यह मेला 26 नवंबर की रात्रि में लगने जा रहा है। मंदिर और मेला समिति के अध्यक्ष जगदीश चंद्र कलौनी और प्रबंधक विक्रम सिंह सामंत ने बताया कि सीमा क्षेत्र में रात्रि का मेला होने के कारण यहां पर सुरक्षा कारणों से पुलिस और एसएसबी की तैनाती की अत्यंत आवश्यकता होती है। जिसके लिए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी, एसएसबी आदि सभी को पत्र भेजे गए हैं।

समिति के डा सतीश चंद्र पाण्डेय, ने बताया कि मेले में सल्टा, बगोटी और जमरसों तीन गांवों के चार देवरथ और पासम, लेटी, सुनकुरी, मजपीपल, देवकुंडा, डुमडाई आदि गांवों के जत्थे बारी बारी से आज रात भर मंदिर की परिक्रमा करेंगे। कल सुबह देवताओं को महाकाली नदी में स्नान कराया जायेगा। साथ ही रात भर लोक संस्कृति से जुड़ी टीमों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जायेगा। मेला समिति ने इस बार मेले को पूर्ण नशा मुक्त रखने का आहवान किया है। मेले में भारत के साथ-साथ नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु नगरूघाट पहुंचते हैं

