उत्तराखंडः राखी पर रिश्तेदारी में जा रहे थे पति-पत्नी, तभी अचानक झपटा तेंदुआ

उत्तराखंडः राखी पर रिश्तेदारी में जा रहे थे पति-पत्नी, तभी अचानक झपटा तेंदुआ

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -ब्यूरो रिपोट

स्थान -चंपावत

 पहाड़ों में तेंदुए का आंतक जारी है। लंबे समय से पहाड़ों में तेंदुए और मानव के बीच संघर्ष देखने को मिला है। अब खबर चंपावत से है। टनकपुर-चंपावत राजमार्ग पर एक तेंदुए ने बाइक सवार पति-पत्नी पर हमला कर दिया। हमले में पति घायल हो गया है। उसे 108 से उपचार के लिए ले जाया गया। घटना के कुछ देर बाद तेंदुए ने स्कूटी सवार एक युवक पर भी हमला किया। तेंदुए के हमले से स्कूटी रपट गई, जिससे युवक का एक हाथ फ्रैक्चर हुआ है।

जानकारी के अनुसार नानकमत्ता निवासी मुरारी लाल शर्मा रक्षाबंधन के लिए अपनी पत्नी के साथ बाइक से सूखीढांग निवासी रिश्तेदार के घर जा रहा था। तभी अमरू बैंड के पास अचानक तेंदुए ने मुरारी लाल शर्मा पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से उन्होंने शोर मचाया तो तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया और दोनों की जान बच गई। जिसके बाद डरे सहमे दोनों रिश्तेदार के घर सूखीढांग पहुंचे। सूचना पर घायल मुरारी लाल को 108 से टनकपुर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

थोड़ी देर में तेंदुए ने स्कूटी से सूखीढांग की ओर लौट रहे छीनीगोठ निवासी संजय गहतोड़ी पुत्र नारायण दत्त गहतोड़ी पर भी बस्तिया के समीप हमला कर दिया। गनीमत रही कि उसने हेलमेट पहना था। वह तेंदुए की पकड़ में नही आ पाया। अचानक हुए हमले से उसकी स्कूटी गिर गई। जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हुआ है। घायल संजय को परिवार वाले उपचार के लिए खटीमा ले गए हैं।