उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -लक्ष्मण बिष्ट
स्थान -टनकपुर
चंपावत जनपद के नेपाल सीमा से लगे टनकपुर नगर के गांधी पार्क में आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए मंच से देश के प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय देश की जनता की स्थिति को समझते हुए प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा घरेलू गैस के दामों में कमी करना एक बहुत बड़ी राहत है रक्षाबंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश की माता बहनों को जो यह सौगात दी है उसके लिए प्रदेश की देव तुल्य जनता की ओर से मैं प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करता हूं
मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली सम्मान निधि को एक दूर दृष्टि पूर्ण कदम बताया प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को गिनते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश में सैकड़ों एकड़ भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा परंतु इस बात का भी विश्वास रखें की जो लोग लंबे समय से यही के निवासी रहे हैं उन्हें बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा। हमारी सरकार प्रदेश में नकल को रोकने के लिए नकल विरोधी कानून लेकर आई है जो की आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा।
इस दौरान गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 3000 से ज्यादा बहने मुख्यमंत्री को राखी बांधने के लिए एकत्र हुए थी बहनों की बड़ी संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने धैर्य पूर्वक स्वयं अपने हाथ में टोकरी देकर सभी बहनों से राखियां एकत्र करी और उनके अधिकारों की रक्षा करने का आश्वासन भी दिया।