अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खटीमा के विभिन्न जगहों पर योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खटीमा के विभिन्न जगहों पर योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – अशोक सरकार

स्थान- खटीमा
जनपद उधम सिंह नगर खटीमा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों और जगहों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि जहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को प्रति वर्ष पूरे विश्व में योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है| वहीं इस बार 8 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा मानवता के लिए योग थीम देकर मनाने के लिए प्रस्तावित किया गया है।

इसी क्रम में खटीमा के युवा योग गुरु विमलेश कुमार बाबा द्वारा खटीमा नगर के विभिन्न विभागों और जगहों पर जैसे भारत विकास परिषद के सौजन्य से रामलीला मैदान में सामूहिक कार्यक्रम, खटीमा कोतवाली, खटीमा कोर्ट परिसर तथा तारा बाल संस्थान सेवा आश्रम आदि जगहों पर अलग-अलग समय पर योग कार्यक्रम संपन्न हुआ।

साथ ही लोगों को योग के प्रति जागरूक तथा योग को दिनचर्या में शामिल कर योग के महत्व को बताते हुए स्वस्थ और निरोग रहने हेतु प्रेरित और जागरूक किया गया। वहीं योग गुरु विमलेश कुमार बाबा ने बताया कि आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मानवता के लिए योग थीम के रूप में मनाते हुए खटीमा नगर के विभिन्न विभागों और जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा योग के प्रति लोगों को जागरूक व प्रेरित किया गया।