
ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – ललित बिष्ट

स्थान – द्वाराहाट

द्वाराहाट के छानागोलु में गगास नदी पर बन रहे सिंचाई डैम से भेट, च्याली ,छानागोलु गाँव तो लाभान्वित हो रहे है लेकिन इसके आस पास के क्षेत्र पानी को तरस रहे है। दरअसल बगवालीपोखर क्षेत्र के सकुनी,पनेरगाव,भण्डरगांव और मेल्टा के गाँव की लगभग 50-60 हेक्टेयर भूमि की बरौली स्यारी के नाम से जाना जाता है।जो कि उपजाऊ होने के साथ साथ ,अपनी खूबसूरती के लिए भी प्रसिद्ध है।


किंतु पानी के अभाव में इस क्षेत्र में बहुत कम पैदावार हो पाती है।कभी इन गाँवो की अर्थव्यवस्था इस स्यारी पर टिकी रहती थी। वहीं आज पानी के अभाव में लोग इन खेतों को बंजर छोड़ते जा रहे है । वर्तमान में क्षेत्र के नजदीक ही गगास नदी पर निर्माणाधीन सिंचाई डैम से नजदीकी क्षेत्र की, कृषि की लाइफलाइन कही जाने वाली बरौली स्यारी की अनदेखी की जा रही है।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी कृषि भूमि की अनदेखी की जा रही है।साथ ही उन्होंने इस डैम से पानी नही मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।



