पंजाब में आप के मुख्यमंत्री के रूप में भगवंत मान ने ली शपथ, कार्यकर्ताओं में खुशी माहौल

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- नरेश तोमर

स्थान- हरिद्वार

पंजाब की राजनीति में नया इतिहास रच कर सत्ता में आया| आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के रूप में भगवंत मान द्वारा शपथ ग्रहण किए जाने पर उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काफी खुश नजर आ रहे हैं| हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे संजय सैनी के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने पंजाब में पार्टी की सरकार बनने पर खुशी जताई इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में भी दिल्ली की तरह नया इतिहास रचेगी| उन्होंने कहा कि विजन का ही फर्क है|

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री ने अपना शपथ ग्रहण समारोह अमर शहीद सरदार भगत सिंह की मातृभूमि पर रखा और यह संदेश दिया कि वह किस तरह का पंजाब बनाने वाले हैं| उन्होंने कहा कि अभी तक पंजाब में जो भी सरकारें रहीं उन्होंने पंजाब को नशे का अड्डा बना कर रख दिया था, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के गौरव को लौटाते हुए वहां आम आदमी के हितों का संरक्षण करेगी| उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी का ही भविष्य है|