बाजपुर के एसडीएम  कार्यालय में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695

रिपोर्टर- विशेष शर्मा

स्थान- बाजपुर

बाजपुर के एसडीएम कार्यालय में बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने सिविल जज जूनियर डिविजन के अनुचित व्यवहार के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करने की बात की। बता दें कि बाजपुर के एसडीएम कार्यालय में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में अधिवक्ता एकत्र हुए। जहां अधिवक्ताओं ने बाजपुर की सिविल जज जूनियर डिविजन के अधिवक्ताओं के प्रति अशोभनीय व्यवहार होने की बात की।

इस दौरान अधिवक्ताओं ने सिविल जज जूनियर डिविजन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान बाजपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवराज सिंह राणा ने कहा कि सिविल जज जूनियर डिविजन का व्यवहार अधिवक्ताओं के प्रति अपमानित करने वाला है। जो आए दिन अधिवक्ताओं को न्यायालय में अपमानित करने का काम करती है। जिसके चलते अधिवक्ताओं को हड़ताल पर जाने को मजबूर होना पड़ा है।