होली व शब ए बारात पर्व को लेकर खटीमा कोतवाली पुलिस ने की बैठक

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695

रिपोर्टर- अशोक सरकार

स्थान- खटीमा

जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा कोतवाली पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अगले 3 दिनों में होने वाले होली व स बारात पर्व को शांतिपूर्ण व शकुसल ढंग से संपादित करने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, व्यापारीयों , अमन कमेटी के सदस्यों, धार्मिक व राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ कोतवाली खटीमा परिसर में बैठक की, तथा त्यौहार के दौरान शांतिपूर्ण व्यवस्था व अमन चैन बनाए रखने की अपील की गई।

इस अवसर पर कोतवाल नरेश चौहान ने लोगों से अपने अपने क्षेत्रों में त्योहार के अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की, साथ ही चुनाव परिणामों के बाद चुनावी रंजिश के झगड़ों से बचने की भी सलाह दी गयी। वहीं  विशेष कर होली में ट्रैफिक नियमों का पालन करने, शराब का सेवन कर वाहन ना चलाने व ट्रिपल राइडिंग ना किये जाने की भी पुलिस अधिकारियों द्वारा बात कही गई। पुलिस ने त्योहारों में प्रेम सौहार्द बिगाड़ने वालो पर सख्त कार्यवाही की भी चेतावनी दी। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी तहसीलदार, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।