शिक्षा संकुल पौड़ी में आयोजित किया गया होली मिलन कार्यक्रम

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- सिद्धांत उनियाल

स्थान- पौड़ी

शिक्षा संकुल पौड़ी में शिक्षकों कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिलकर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारी सीताराम पोखरियाल ने कहा कि विभाग में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ सभी ने खुशी के साथ होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा की प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि होलिका दहन में पुरानी पेंशन बहाली मोर्चे से जुड़ी सभी कर्मचारी नई पेंशन योजना की प्रतियो को जलाकर होलिका दहन करेंगे। उन्होंने कहां कि जिस तरह से अन्य राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारी को राहत दी है| प्रदेश सरकार को भी प्रदेश में पुरानी पेंशन को बाहर कर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की सौगात देनी चाहिए|