स्लग : विवाहिता ने की आत्महत्या

रिपोर्टर : विशेष शर्मा
बाजपुर:- बाजपुर में एक विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते विषैला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। विवाहिता की मौत से मृतिका के परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि बाजपुर के वार्ड नंबर 13 निवासी गुलाब सिंह यादव ने अपनी पुत्री शिवानी का विवाह चीनी मिल के समीप रहने वाले सुनील से किया था। विवाह के करीब 1 वर्ष बाद अज्ञात कारणों के चलते शिवानी ने अपने ससुराल में विषैला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। शिवानी की मौत से शिवानी के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बाजपुर सीओ वंदना वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर शिवानी की हत्या का आरोप लगाया है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।