

रिपोर्टर-पंकज सक्सेना
(हल्द्वानी)-हल्द्वानी में कुमाऊ का सबसे बड़ा कॉलेज कहलाने वाला मोती राम बाबू राम डिग्री कॉलेज में आज छात्रों के प्रवेश ना होने से नाराज कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा काटा |

वहीं छात्रों का आरोप है कि कॉलेज के अंदर छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और लगातार छात्र अपने प्रवेश को लेकर परेशान हो रहे है | छात्रों के हंगामे के बाद पुलिस प्रशासन को मौके पर आना पड़ा जहां पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला बड़ी मुश्किल से शांत हुआ |

वहीं छात्रों का आरोप है कि उनका प्रवेश किया जाएगा लेकिन कॉलेज प्रशासन के द्वारा कॉलेज को बंद कर दिया गया था और बोल दिया गया कि 10:00 बजे के बाद छात्र छात्राएं आएं लेकिन 11:00 बजे तक के बाद भी कॉलेज प्रशासन के द्वारा कोई भी आश्वासन नहीं दिया गया |
जिसके बाद कॉलेज में छात्रों ने जमकर हंगामा काटा और प्रवेश को लेकर प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी की | वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को शांत कराया |
कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं के बीच में बातें चल रही लेकिन छात्रों का आरोप है कि जब तक सभी छात्रों को प्रवेश नहीं मिल पाएगा तब तक छात्र ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे |

