
स्थान – विकास नगर
ब्यूरो रिपोर्ट
ज्योर्तिमठ पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानन्द जी के साथ कथित दुर्व्यवहार के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पछुआ दून जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय किशोर के नेतृत्व में गंगभेवा बावड़ी पर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुख पर काली पट्टी बांधकर मौन उपवास रखा।


कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रयागराज में ज्योर्तिमठ पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानन्द जी के साथ जिस प्रकार का व्यवहार किया गया, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और यह देश की सांस्कृतिक एवं धार्मिक परंपराओं पर सीधा प्रहार है।


मौन उपवास के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताते हुए जगतगुरु शंकराचार्य के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि संत समाज हमेशा से देश और समाज को सही दिशा देने का कार्य करता आया है। ऐसे में संतों और धर्मगुरुओं के प्रति सम्मान रखना हर सरकार और समाज की नैतिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा एक ओर हिंदुत्व की बात करती है, वहीं दूसरी ओर जगतगुरु शंकराचार्य जैसे पूज्य संत का अपमान कर रही है, जो उसके दोहरे चरित्र को उजागर करता है।

कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा संतों और धार्मिक गुरुओं का सम्मान किया है और भविष्य में भी सनातन परंपराओं की रक्षा के लिए मजबूती से खड़ी रहेगी।

जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि पूज्य शंकराचार्य जी के साथ हुआ कथित दुर्व्यवहार निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है, इसके लिए भाजपा सरकार को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में सम्मानजनक कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी प्रदेशभर में आंदोलन तेज करेगी। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

