लक्सर पुलिस की बड़ी कामयाबी, तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार

लक्सर पुलिस की बड़ी कामयाबी, तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार

स्थान – लक्सर
ब्यूरो रिपोर्ट

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे पुलिस के सघन चेकिंग अभियान के तहत लक्सर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों के पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो अवैध चाकू बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी किसी बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते कार्रवाई कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि नियमित चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर आरोपियों को रोका गया, तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद हुए। इसके बाद तीनों को मौके से हिरासत में लेकर थाने लाया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

लक्सर पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा और किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।