
स्थान – सितारगंज
रिपोर्टर – तनवीर आंसरी
महान जगतगुरु शंकराचार्य जी को अपमानित किए जाने के कथित प्रकरण को लेकर कांग्रेस पार्टी में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में सितारगंज में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मौनी बाबा मंदिर प्रांगण में दो घंटे का मौन व्रत रखकर विरोध प्रदर्शन किया।


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से मौन व्रत रखकर जगतगुरु शंकराचार्य के प्रति समर्थन व्यक्त किया। इस दौरान मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में कांग्रेस से जुड़े लोग मौजूद रहे और वातावरण पूरी तरह शांत बना रहा।


मौन व्रत समाप्त होने के बाद कांग्रेस पदाधिकारियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा स्वयं को हिंदुओं और सनातन धर्म का ठेकेदार बताती है, लेकिन व्यवहार इसके बिल्कुल विपरीत है।


कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सनातन धर्म के श्रेष्ठ गुरु शंकराचार्य जी ने कुंभ के दौरान व्यवस्थाओं और उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यों पर सच बोलकर कई गंभीर सवाल खड़े किए थे, जिससे भाजपा नाराज हो गई।

उन्होंने आरोप लगाया कि इसी नाराजगी के चलते देश के महान जगतगुरु शंकराचार्य जी का अपमान किया गया, जो न केवल संत समाज बल्कि सनातन परंपरा का भी अपमान है।

कांग्रेसियों ने कहा कि संत समाज हमेशा से समाज को दिशा देने का कार्य करता आया है और उनके सम्मान से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी हाईकमान के निर्देश पर सड़कों पर उतरकर भी आंदोलन करेगी।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी जगतगुरु शंकराचार्य के सम्मान और सनातन धर्म की गरिमा की रक्षा के लिए पूरी मजबूती से खड़ी है और भविष्य में भी ऐसे विरोध कार्यक्रम जारी रहेंगे।

