
स्थान – लंढौरा
ब्यूरो रिपोर्ट
रुड़की के नगला इमरती अंडरपास से मंगलौर साइड हाइवे के पास सरकारी रास्ते पर खोदे जा रहे गड्ढों को लेकर किसानों ने जमकर विरोध किया। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद खोदे गए गड्ढों को मिट्टी डाल कर बंद करा दिया गया।


जानकारी के अनुसार, भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा स्कूल का निर्माण कराए जाने के बाद स्कूल के पीछे की तरफ चौदह फीट चौड़ी सरकारी चकरोड से सेफ्टी टैंक लगाने के लिए गड्ढे खोदे जा रहे थे।


किसानों का आरोप है कि सरकारी रास्ते पर बिछी नलकूप पाइपलाइन के पास गड्ढे खोदने से पाइपलाइन भी नुकसान के जोखिम में आ गई थी। पाइपलाइन खेतों में पानी पहुँचाने का मुख्य साधन है।


किसानों ने कहा कि स्कूल मालिक राजनीतिक ऊंची पहुंच का रोब दिखाते हुए गड्ढे खोदने की कार्रवाई कर रहा था, जिससे उनका रोजगार और खेतों की सिंचाई प्रभावित होने का खतरा था।

प्रदर्शन और विरोध बढ़ने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किसानों की मांग और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद खोदे गए गड्ढों को मिट्टी डाल कर बंद करा दिया गया।

मंगलौर कोतवाली एसएसआई रफत अली ने मौके का निरीक्षण किया और बताया कि गड्ढों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी किसी भी अनधिकृत कार्य पर कार्रवाई की जाएगी।

किसानों का कहना है कि यदि स्कूल मालिक दोबारा सरकारी रास्ते पर सेफ्टी टैंक लगाने का प्रयास करता है, तो वे सख्त विरोध करेंगे।
लंढौरा से संवाददाता अर्सलान अली की रिपोर्ट में यह जानकारी मिली कि मामला फिलहाल शांत है, लेकिन ग्रामीण और किसान प्रशासन से गारंटी चाहते हैं कि उनकी सिंचाई और रास्तों को कोई खतरा नहीं होगा।

