जागेश्वर से नैनीताल तक भारत जन जागरण यात्रा आज भवाली पहुंची

जागेश्वर से नैनीताल तक भारत जन जागरण यात्रा आज भवाली पहुंची

स्थान – भवाली
ब्यूरो रिपोर्ट

उत्तराखंड में जारी भारत जन जागरण यात्रा आज भवाली पहुंची, जहाँ स्थानीय जनता ने समारोहपूर्वक स्वागत किया। यह यात्रा जागेश्वर से शुरू होकर विभिन्न पड़ावों से गुजरते हुए नैनीताल तक पहुँच रही है।

यात्रा का मुख्य उद्देश्य जिहाद मुक्त भारत के लिए आम जनता को जागरूक करना बताया गया है। आयोजन के दौरान यात्रियों ने शहर और गाँव में लोगों से संवाद किया और अपने संदेश को साझा किया।

यात्रा के संयोजक स्वामी सचिन्तानन्द चित्रगुप्त ने बताया कि देश में सनातन धर्म और सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ फैल रहे विभिन्न गतिविधियों से आमजन को अवगत कराना इस अभियान का प्राथमिक लक्ष्य है।

स्वामी सचिन्तानन्द ने कहा, “हम चाहते हैं कि हर नागरिक अपने धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूक हो और देश की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाए।”

यात्रा में युवा, साधु-संत और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए और भवाली में पहुँचकर यात्रा की सफलता का जश्न मनाया।

स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं और तिलक लगाकर यात्रियों का स्वागत किया और उनके संदेश का समर्थन किया।

भवाली के बाद यह यात्रा नैनीताल में अपने समापन समारोह के लिए आगे बढ़ेगी, जहाँ विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

स्वामी सचिन्तानन्द ने नागरिकों से अपील की कि वे इस जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएँ और देश की सांस्कृतिक और धार्मिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में योगदान दें।