रुड़की में गर्भवती महिला का इंसाफ के लिए दर-दर भटकने का मामला, दहेज और जानलेवा मारपीट का आरोप

रुड़की में गर्भवती महिला का इंसाफ के लिए दर-दर भटकने का मामला, दहेज और जानलेवा मारपीट का आरोप

स्थान – रुड़की
ब्यूरो रिपोर्ट

रुड़की में एक गर्भवती महिला साक्षी ने प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर उसके साथ बरहमियतपूर्ण मारपीट की और गर्भपात कराने की कोशिश की।

पीड़िता ने बताया कि समय रहते उसके मायके पक्ष के लोग पहुंच गए और उसकी जान और गर्भ में पल रहे बच्चे की रक्षा की। इसके बावजूद उसके परिजनों को भी ससुराल वालों द्वारा धमकियां और मारपीट झेलनी पड़ी।

महिला अपने हक और न्याय की लड़ाई लड़ते हुए आज प्रेस क्लब रुड़की पहुंची और मीडिया के सामने अपनी आपबीती साझा की।

पीड़िता के अनुसार, मामले की शिकायत थाने और उच्च अधिकारियों तक की गई, जबकि पुलिस ने केवल मेडिकल करवा दिया और आज तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया

पीड़िता के भाई, जेनीश सैनी ने चेतावनी दी कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की।

महिला ने प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि दहेज लेने वाले और गर्भपात कराने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए।

इस घटना ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि जब सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, तो वास्तव में पीड़िताओं को न्याय और सुरक्षा कितनी मिल पा रही है।

स्थानीय लोग भी इस मामले पर चिंता जताते हुए प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि महिला और उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।