विवेकानंद जयंती पर युवाओं ने लगाई दौड़, महापौर ने दिखाई हरी झंडी

विवेकानंद जयंती पर युवाओं ने लगाई दौड़, महापौर ने दिखाई हरी झंडी

लोकेशन – ऋषिकेश
ब्यूरो रिपोर्ट

स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर शंभू पासवान शामिल हुए। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया और युवाओं का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों और बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। दौड़ के दौरान युवाओं में जबरदस्त जोश और राष्ट्रभक्ति का उत्साह देखने को मिला।

भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवम टुटेजा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहे हैं। युवा मोर्चा ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं को स्वदेशी, राष्ट्रभक्ति और सेवा भाव से जोड़ने का कार्य कर रहा है।

वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतिके कालिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने में युवा मोर्चा की अहम भूमिका है। युवाओं की ऊर्जा और सकारात्मक सोच ही देश को नई दिशा देने का काम करेगी।

आयोजकों ने बताया कि इस स्वदेशी संकल्प दौड़ में कुल 120 युवाओं ने भाग लिया। दौड़ में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया गया।