कालाढूंगी में भूमि विवादों के त्वरित निस्तारण को लेकर समन्वित राजस्व प्रवर्तन समिति की बैठक

कालाढूंगी में भूमि विवादों के त्वरित निस्तारण को लेकर समन्वित राजस्व प्रवर्तन समिति की बैठक

स्थान – कालाढूंगी
ब्यूरो रिपोर्ट

कालाढूंगी तहसील क्षेत्र में उत्पन्न होने वाले भूमि विवादों के त्वरित, निष्पक्ष एवं स्थल–प्रमाण आधारित निस्तारण के उद्देश्य से गठित तहसील स्तरीय समन्वित राजस्व प्रवर्तन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी कालाढूंगी विपिन चंद्र पंत ने की।

बैठक में समिति के सदस्य तहसीलदार, थाना प्रभारी, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक/कानूनगो तथा संबंधित लेखपाल उपस्थित रहे। इस दौरान सार्वजनिक परिसंपत्तियों पर अतिक्रमण, पैमाइश एवं सीमांकन, मेड़ विवाद, आपसी भूमि विवाद, खसरा–नक्शा त्रुटि, सरकारी भूमि पर कब्जा, मार्ग एवं जल प्रवाह से जुड़े मामलों सहित कुल 9 भूमि संबंधी शिकायतों की विस्तार से सुनवाई की गई।

उप जिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत ने बताया कि प्रवर्तन समिति की बैठक में प्राप्त कुल 9 शिकायतों में से एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष मामलों में सीमा विवाद एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों का शीघ्र, पारदर्शी और नियमों के अनुसार निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

एसडीएम ने कहा कि इस प्रकार की बैठकों का उद्देश्य आमजन को भूमि विवादों से राहत दिलाना और अनावश्यक मुकदमेबाजी को रोकना है। प्रशासन आगे भी इस तरह की प्रवर्तन समिति की बैठकों के माध्यम से भूमि संबंधी शिकायतों का प्रभावी समाधान करता रहेगा।