
स्थान – हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट
हरिद्वार के भेल स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर के बाहर उस समय हड़कंप मच गया, जब स्कूली छात्रों ने सड़क को स्टंट का मैदान बना दिया। स्कूल ड्रेस पहने छात्र फॉर्च्यूनर और थार जैसी महंगी लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। तेज रफ्तार, खतरनाक मोड़ और स्टंटबाजी के चलते आम राहगीरों के साथ-साथ स्टेडियम में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्र गाड़ियों से सड़क पर खतरनाक स्टंट कर रहे थे, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों में नाराजगी और आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना है कि कानून का डर इन अमीरजादों पर बेअसर नजर आ रहा है, जिन्हें न अपनी जान की परवाह है और न ही दूसरों की सुरक्षा की चिंता।


घटना की सूचना मिलते ही रानीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी छात्र अपने वाहनों सहित फरार हो चुके थे। रानीपुर कोतवाल शांति गंगवार ने बताया कि वायरल वीडियो और वाहनों के नंबर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल पुलिस वीडियो फुटेज खंगाल रही है और संबंधित स्कूलों व वाहन मालिकों की जानकारी जुटाई जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर नाबालिगों द्वारा लग्जरी वाहनों के दुरुपयोग और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है।


