गढ़वाल उच्च हिमालय में बर्फबारी के बाद मौसम हुआ सुहावना, पर्यटन का बढ़ा रुझान

गढ़वाल उच्च हिमालय में बर्फबारी के बाद मौसम हुआ सुहावना, पर्यटन का बढ़ा रुझान

लोकेशन- चमोली

रिपोर्ट- संजय कुंवर,

सूबे के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हाल ही में वैस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते हुई बर्फबारी के बाद अब मौसम एक बार फिर सुहावना हो गया है। 3500 मीटर से ऊपर के सभी ट्रैकिंग स्थलों पर अच्छी बर्फबारी हुई है, जिससे अक्टूबर माह में भी गढ़वाल हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर रही है।

औली, गोरसों ताली और कुंवारी पास जैसे ट्रैक रूट्स से गढ़वाल हिमालय का 360 डिग्री बर्फ़ से ढका विहंगम दृश्य दिख रहा है। मौसम सुहावने होने से ट्रैकिंग और साहसिक पर्यटन के शौकीनों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है।

छेत्र के युवा साहसिक पर्यटन कारोबारी दिनेश बिष्ट और अंकित खंडूरी ने बताया कि चमोली जनपद के उच्च हिमालयी क्षेत्र जैसे द्रोणागिरी, बागनी वैली, नंदी कुंड, कुंवारी पास, पांगर चुला ट्रैक, चिनाप वैली, सतोंपंत, ब्रह्म ताल और लार्ड कर्जन ट्रैक पर एडवेंचर टूरिज्म में भीड़ बढ़ने लगी है। इसके चलते क्षेत्र का साहसिक पर्यटन कारोबार फिर से पटरी पर दौड़ने लगा है।

पर्यटकों को सलाह दी जा रही है कि बर्फबारी और ठंडे मौसम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के सभी उपाय अपनाकर ही ट्रैकिंग और पर्वतारोहण करें।