
स्थान-केदारनाथ

केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों की संस्था केदार सभा के बाद अब उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के उपाध्यक्ष आचार्य संतोष त्रिवेदी ने भी बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी पर कई आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है।


तीर्थ पुरोहित लगातार सरकार पर इस मामले में दबाव बना रहे हैं और उन्होंने इस संदर्भ में शासन को लिखित रूप से पत्र भी प्रेषित किए हैं। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि समिति अध्यक्ष की कार्यशैली और फैसलों से मंदिरों के प्रबंधन में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।



इस विवाद को लेकर आगामी दिनों में तीर्थ पुरोहित और सरकार के बीच चर्चा की संभावना जताई जा रही है।


