
हल्दु कॉलोनी में सड़क निर्माण न होने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, ज्ञापन सौंपकर किया प्रदर्शन
हल्दु कॉलोनी, बजुरिया। क्षेत्र में वर्षों से जर्जर सड़क और पानी कनेक्शन काटे जाने से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। नाराज ग्रामीणों ने राष्ट्रीय मानव अधिकार के उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष (एकता जन सेवा फाउंडेशन, एंटी करप्शन सेल) शिवम सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

वर्षों से लंबित सड़क और पानी की समस्या
ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से सड़क की हालत बदहाल है, जिससे आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, कई परिवारों के पानी कनेक्शन काट दिए गए हैं, जिससे पेयजल संकट गहरा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार प्रधान, जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय विधायक को लिखित शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।

सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल
क्षेत्र के समाजसेवी चंदन देवका के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शिवम सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने अपनी परेशानियों को विस्तार से बताया। शिवम सिंह ठाकुर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर इस समस्या का समाधान कराया जाएगा।

ज्ञापन सौंपकर किया विरोध प्रदर्शन
इस मौके पर अंकित बिष्ट, निर्मला तिवारी, रेनू तिवारी, विद्या जोशी, हेमा उपाध्यक्ष, ममता उपाध्यक्ष, मुन्नी उपाध्याय, ख्याली दत्त उपाध्याय, पवन तिवारी, धीरज तिवारी, भुवन चंद तिवारी, गौरव तिवारी, दीपक बिष्ट, दीपा सनवाल, घनानंद तिवारी, पुष्पा तिवारी, हरीश पंत, प्रकाश चंद जोशी, गुड्डू उपाध्याय, चंदन देवका, सचिन शर्मा समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

जल्द समाधान की मांग
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क और पानी की समस्या का हल नहीं निकाला गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की

