
स्थान – देहरादून
रिपोर्ट – सचिन कुमार
विकासनगर क्षेत्र में सिंगाड़े का आटा खाने से 100 लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिनमें से कई को राजधानी दून के कोरोनेशन अस्पताल और दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।


घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हालचाल जाना। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इस मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।


स्वास्थ्य मंत्री के साथ मुख्यमंत्री के अस्पताल पहुंचने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। बीमार लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। डॉक्टरों की विशेष टीम मरीजों की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है, ताकि सभी को जल्द से जल्द उचित उपचार मिल सके।


