

स्थान – रानीखेत
रिपोर्ट – संजय जोशी

रानीखेत नगर में ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जामा मस्जिद में ईद की विशेष नमाज अदा की गई, जिसे पेश इमाम मुफ़्ती लईक अहमद ने अदा कराया। नमाज के बाद देश में अमन, भाईचारे और सद्भावना की दुआ मांगी गई।



नमाज अदा करने के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया। इस खास मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने दूरभाष के माध्यम से लोगों को ईद की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।



ईद की नमाज और मिलन समारोह में कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए, जिनमें छावनी परिषद के नामित सदस्य मोहन नेगी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, मो. अरबाज, नावेद खान, मो. सईद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ईद के इस पावन अवसर पर नगर में उल्लासपूर्ण माहौल रहा और सभी ने मिल-जुलकर भाईचारे और एकता की मिसाल पेश की।




