सितारगंज में ईद-उल-फितर की धूम, नमाज अदा कर देश में अमन-चैन की मांगी दुआ

सितारगंज में ईद-उल-फितर की धूम, नमाज अदा कर देश में अमन-चैन की मांगी दुआ

स्थान – सितारगंज

रिपोर्टर – तनवीर अंसारी

सितारगंज समेत पूरे क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा कर एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। इस खास मौके पर चारों ओर खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के आखिरी दिन चांद नजर आने के बाद अगले दिन ‘शव्वाल’ महीने की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है। इसी परंपरा के तहत सितारगंज क्षेत्र के तमाम ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई।

नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। इस दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में खासा उत्साह नजर आया। लोग आपस में मिलकर ईद की मुबारकबाद देते दिखे।

ईद के मौके पर शहर भर में हर्षोल्लास का माहौल रहा, बाजारों में रौनक दिखी और लोगों ने पारंपरिक अंदाज में एक-दूसरे को मिठाइयां बांटकर त्योहार की खुशियां साझा कीं।