

स्थान – हरिद्वार
पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद कई वैश्य समाज के संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है। मंगलवार को हरिद्वार के देवपुरा चौक पर इकट्ठा हुए कई क्षेत्रीय वैश्य संगठनों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।


प्रदर्शन कर रहे वैश्य समाज के लोगों ने पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को पद पर बहाल किए जाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान कहा गया कि प्रदेश में कुछ संगठन पहाड़ और मैदानवाद की राजनीति कर खाई पैदा कर रहे हैं। जबकि आम लोगों के बीच पहाड़ और मैदान जैसा कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने प्रेमचंद अग्रवाल की पद पर बहाली ना होने पर चुनाव में पार्टी को सबक सिखाने की चेतावनी भी दी।




