SP सिटी  हल्द्वानी ने बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी की समस्त शाखाओं का किया वार्षिक निरीक्षण, सभी शाखाओं को गुणवत्तायुक्त कार्य करने में दिए निर्देश

SP सिटी हल्द्वानी ने बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी की समस्त शाखाओं का किया वार्षिक निरीक्षण, सभी शाखाओं को गुणवत्तायुक्त कार्य करने में दिए निर्देश

स्थान – हल्द्वानी

श्री प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी द्वारा दिनांक 08-03-2025 व दिनांक 09-03-2025 को बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी की समस्त शाखाओं शिकायत प्रकोष्ठ, सूचना सेल, मीडिया मॉनिटरिंग सेल, सिंगलविंडो, डीसीआरबी, साइबर सेल ,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, महिला समाधान केंद्र,सी0सी0आर0, डे0 हवालात हल्द्वानी, पुलिस कैन्टीन का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निम्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए:–

  • पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी की सभी कार्यालयों में सफाई उच्च कोटि का पाया गया। सभी शाखा प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सप्ताह में कार्यालय में साफ सफाई अभियान चलाया जाए।
  • शिकायत प्रकोष्ठ में वर्ष 2017 से शिकायती प्रार्थना पत्रों को व्यवस्थित ढंग से सुरक्षित रखने एवं तुरंत निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। शिकायती प्रार्थना पत्रों को आनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से समय पर निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिए गए।
  • कार्यालय में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के अलावा पुलिस मुख्यालय, रेंज कार्यालय, आयुक्त कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, शासन, मुख्यमंत्री कार्यालय, सीएम हेल्पलाइन पोर्टल, सीसीटीएनएस, कैश पोर्टल के कार्य में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए गए।
  • कार्यालय में पत्रावलियां सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से रखी गई है, साफ सफाई अच्छी तरह से की गई है। सभी कर्मचारी अनुशासित और कार्य करने में निपुण है।
  • महिला हेल्पलाइन में निरीक्षण के दौरान महिलाओं से संबंधित प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का 07 दिवस के भीतर काउंसलिंग कर निस्तारण के दिशा निर्देश दिए गए।
  • एससी एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत होने के पश्चात पीड़ित को प्रथम चरण में प्रतिकर दिलाए जाने हेतु तुरंत कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें। वह द्वितीय चरण में आरोप पत्र लगने के पश्चात प्रतिकर दिलाए जाने हेतु समाज कल्याण विभाग से पत्राचार करने के दिशा निर्देश दिए गए।
  • शाखा प्रभारी को निर्देशित किया गया कि महिला अपराध में प्रत्येक पीड़िता को समय से प्रतिकर दिलवाया जाना सुनिश्चित करें।
  • महिला संबंधी अपराध बलात्कार व पोक्सो का पर्यवेक्षण करते हुए विवेचना का निस्तारण संबंधित विवेचन से 60 दिवस के भीतर कराना सुनिश्चित करें।
  • एंटी ह्यूमन प्रभारी को निर्देशित किया गया कि पहाड़ों से महिलाओं एवं नाबालिकों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु समय-समय पर प्रभावी चेकिंग एवं पतारसी सुरागरसी करना सुनिश्चित करेंगे।
  • जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत भिक्षावृति, कूड़ा बनने वाले, गुब्बारे बेचने वाले बच्चों का सत्यापन कर स्कूल में अधिक संख्या में दाखिला कराने हेतु स्कूल प्रबंधक एवं एनजीओ से समन्वय स्थापित कर अभियान में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे।
  • गुमशुदा बच्चों को बरामदगी हेतु भरपूर प्रयास करने की हिदायत दी गई।
  • साइबर सेल प्रभारी को निर्देशित किया गया कि साइबर फ्रॉड की शिकायतों का निस्तारण करने के साथ साथ जनता को साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरूक भी करें।
  • डे0 हवालात हल्द्वानी में ड्यूटी रजिस्टरो को चेक किया गया, संबंधित प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सभी कर्मचारियों की नियमानुसार ड्यूटी लगाई जाए। बाहर एवं मुलजिम कमाण्ड, वीआईपी ड्यूटी में लगने वाले पुलिस बल को भली भांति ब्रीफ कर समय से ड्यूटियां पर रवाना करें। ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाए।

निरीक्षण के दौरान बहुदेशीय भवन की सभी शाखाओं के प्रभारी और कर्मी मौजूद रहे|