प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार विरोध।

प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार विरोध।

स्थान= खटीमा ऊधम सिंह नगर
रिपोर्ट= अशोक सरकार

खबर जनपद उधम सिंह नगर की खटीमा से है जहां खटीमा में लग रहे प्रीपेड मीटर को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुरजोर विरोध जताते हुए किया बिजली घर का घेराव। वहीं खटीमा क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा प्रीपेड मीटरों की व्यवस्था लागू की जा रही है, जिस पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक पूर्ण रूप से अस्वीकार करते हुए जताया विरोध। गौरतलब है कि इस योजना के अनुसार गरीब तबके के लोगों को अत्यंत समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, प्रीपेड मीटर में अधिकतर उपभोगताओं को नियमित रूप से मीटर रिचार्ज करने की बाध्यता है,

जिसके कारण गरीब जनता को समय पर रिचार्ज न हो पाने की स्थिति में उपभोगता की विद्युत आपूर्ति बंद हो जाएगी। जिसके कारण उपभोगताओं को अँधेरे में रहना पड़ेगा, इसके फलस्वरूप बच्चों की पढाई में भी अवरोध उत्पन्न होगा और घर के काम काजों में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की जनता इस योजना का विरोध करते हुए ने सांकेतिक धरना दिया। उनका कहना है कि यह योजना तत्काल प्रभाव के बंद नहीं की जाएगी तो समस्त कांग्रेस एक बड़ा जन आक्रोश रैली करने पर विवश होगी।