![](https://newsportaluk.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-11-at-10.32.01-AM-3.jpeg)
![](https://newsportaluk.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-11-at-10.32.02-AM-4.jpeg)
देहरादून।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन और अधिकारिक उद्घोषणा के साथ ही 38वें राष्ट्रीय खेलों का रंगारंग शुभारंभ हुआ। देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देवभूमि उत्तराखंड युवा ऊर्जा से और भी दिव्य हो उठा है, और इस आयोजन से एक भारत, श्रेष्ठ भारत की सुंदर तस्वीर सामने आ रही है।
![](https://newsportaluk.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-29-at-7.29.03-AM-1024x681.jpeg)
प्रधानमंत्री ने खेलों को राष्ट्रीय विकास का अहम हिस्सा बताते हुए कहा कि देश में खेलों के माध्यम से कई युवा खिलाड़ियों को अवसर मिल रहे हैं, और भारत को ओलंपिक के आयोजन के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा को भी बढ़ावा देने के राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की।
![](https://newsportaluk.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-29-at-7.29.04-AM-829x1024.jpeg)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक अवसर है और राज्य में पहली बार इस पैमाने पर राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में 10 हजार से अधिक खिलाड़ी 35 खेलों में भाग ले रहे हैं और ग्रीन गेम्स की थीम पर इसे आयोजन किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों ने शीतकालीन टूरिज्म का आनंद लेने और फिटनेस पर ध्यान देने की अपील की। साथ ही, उन्होंने राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के लागू होने को एक ऐतिहासिक कदम बताया।
इस दौरान, ओलंपियन लक्ष्य सेन ने राष्ट्रीय खेलों की शपथ दिलाई, और प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस आयोजन में कई प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति रही, जिसमें राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और खेल जगत के कई लोग शामिल थे।
![](https://newsportaluk.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-11-at-10.32.06-AM-1-3.jpeg)
![](https://newsportaluk.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-11-at-10.32.06-AM-2-3.jpeg)